सरकार हठधर्मिता छोड़कर कृषि कानूनों को वापस ले:अशोक शर्मा
खतौली- दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आयोजित की गई कांग्रेस की बैठक में वक्ताओं ने सरकार से हठधर्मिता को छोड़कर कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की।
सोमवार को कांग्रेस के पूर्व नगर महामंत्री ब्रजभूषण शर्मा के आवास परखतौली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अशोक शर्मा की अध्यक्षता और पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा के संचालन में आयोजित की गई कांग्रेसजनों की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है, जो अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। सरकार को आंदोलनकारी किसानों से बातचीत करते हुए कृषि कानूनों को वापस लेकर अपनी हठधर्मिता छोड़नी चाहिए। वक्ताओं ने मांग उठाई कि सरकार अध्यादेश लाकर सभी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को अनिवार्य घोषित करें। जिससे किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य हासिल हो सके।
बैठक में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया और कहा कि वह हर कदम पर किसानों के साथ है। बैठक में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष हकीम जफर महमूद, नासिर सिद्दीकी, नरेश गौड़, दिलशाद सिददकी, अनुज शर्मा, नासिर बाबा, जैगम अली, राजपाल ढिलोर, राहत एकबाल, विजय प्रकाश और धर्म मसीह आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।