मिला बहुमत- बीजेपी हुई सत्ता से बाहर-एमसीडी में केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली। नगर निगम चुनाव की मतगणना में राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को एमसीडी की सत्ता से बेदखल कर दिया है। पिछले 15 सालों से नगर निगम की सत्ता के ऊपर कब्जा जमाए बीजेपी को आउट करते हुए अब नगर निगम में केजरीवाल सरकार बन गई है।

बुधवार को हुई नगर निगम चुनाव की मतगणना में पिछले 15 साल से एमसीडी की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी को मतदाताओं ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। नगर निगम की 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 130 सीटें प्राप्त कर एमसीडी में बीजेपी की सत्ता पर झाडू फेर दी है। 4 सीटों पर अभी आम आदमी पार्टी आगे चल रही है भारतीय जनता पार्टी दूसरे नंबर पर चली गई है और उसे अभी तक 99 सीटें मिली हैं। 4 सीटों पर वह अभी बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस भी नगर निगम के भीतर अपनी एंट्री करने में कामयाब रही है। हालांकि उसके सात उम्मीदवार ही जीत कर नगर निगम में पहुंच पाए है। वैसे 3 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार अभी आगे चल रहे हैं। एमसीडी में बहुमत के लिहाज से आम आदमी पार्टी को 126 सीटें चाहिए थी, लेकिन पार्टी ने फिलहाल 130 सीटें हासिल कर अब एमसीडी में केजरीवाल की सरकार काबिज कर दी है।