गोरखपुर मंडल- जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर किसने की जीत हासिल

गोरखपुर मंडल- जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटों पर किसने की जीत हासिल

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से देरी से शुरू हुआ पंचायत चुनाव का सिलसिला अभी तक जारी है। शनिवार को हो रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव कें परिणामों के बाद मतदान वाले जिलों को नये जिला पंचायत अध्यक्ष मिल गये हैं। इस चुनाव के समाप्त होने के पश्चात अब लोगों की निगाह ब्लाॅक प्रमुखी की तरफ लग गई है।

शनिवार को प्रदेश भर की लगभग 53 सीटों पर हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों में विपक्ष और भाजपा एक-दूसरे के आमने-सामने रहे जिसके चलते जिला मुख्यालयों पर भाजपा और विपक्ष के नेताओं केा भारी जमावड़ा रहा। दोनों तरफ से अपने उम्मीदवार को जिताने के लिये जोर आजमाइश की गई, जिसके चलते कई बार आपसी टकराव का माहौल भी बना लेकिन पुलिस की सजगता से यह टकराव टल गये। विपक्ष की ओर से पुलिस और प्रशासन पर कई तरह के गंभीर आरोपी भी लगाये गये। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडल में गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज जनपद आते है। गोरखपुर में बीजेपी का जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध घोषित हुआ। इसके अलावा मंडल के तीनों जनपदों में बीजेपी ने जीत हासिल की है। कुशीनगर से सावित्री जायसवाल, देवरिया से बीेजेपी प्रत्याशी और महाराजगंज से भी बीजेपी के रविकांत पाटिल की जय हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top