जी 20 के भारत मंडपम में भरा पानी- बोला विपक्ष देखो तैर रहा है विकास

जी 20 के भारत मंडपम में भरा पानी- बोला विपक्ष देखो तैर रहा है विकास

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में पिछले दो दिन से आयोजित किये जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद बरसात का पानी भारत मंडपम के एक हिस्से में भर गया। इस जलभराव पर जब विपक्ष की नजर पड़ी तो उसने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि देखो भारत मंडपम में केंद्र का विकास तैर रहा है। रविवार को राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से आयोजित किये जा रहे जी-20 सम्मेलन के समापन के बाद बादलों ने जब जोर से बरसाना शुरू किया तो प्रगति मैदान के भारत मंडपम जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि और राष्ट्राध्यक्ष शिखर सम्मेलन में गुफ्तगू करने के लिए पहुंचे थे, उसके एक हिस्से में जल भराव हो गया।


जिसके बाद विपक्ष मोदी सरकार पर निशाना साधने लगा। पानी भरने का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने जी-20 सम्मेलन की व्यवस्था को लेकर सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा है कि देखो जरा सी बारिश में ही विकास तैरता हुआ दिखाई दे रहा है। भगवान से प्रार्थना है कि आज दिन में यहां ज्यादा बारिश ना हो और जी-20 समिट सही सलामत संपन्न हो जाए।

विपक्ष ने कहा है कि मोदी सरकार ने गरीबों को तो परदे से ढक दिया है। मगर कितनी भी शोशेबाजी करके केंद्र सरकार अपनी करतूत को नहीं ढक सकती है। वैसे भी मोदी सरकार में कुछ भी इवेंट और उद्घाटन के बाद नहीं टिकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top