सर्वे के परिणामों से घबराए इस दल ने की इन्हें बंद करने की मांग

सर्वे के परिणामों से घबराए इस दल ने की इन्हें बंद करने की मांग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव से पूर्व कई एजेंसियों द्वारा किए गए सर्वे के परिणामों से गुस्सा हुई समाजवादी पार्टी ने एजेंसियों द्वारा किए जा रहे सर्वे और उनके परिणामों को उजागर करने के मामले को बंद किए जाने की मांग की है।

रविवार को समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को पत्र भेजकर बताया गया है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब एवं मणिपुर में हो रहे चुनाव को लेकर कई निजी एजेंसियां सक्रिय होते हुए मतदाताओं के बीच सर्वे किए जाने की बात कहते हुए उनके परिणामों को जारी कर रही है। सर्वे एजेंसियों द्वारा किया गया यह सर्वे चंद लोगों तक ही सीमित रहता है और इन चंद लोगों के आधार पर यह सर्वे एजेंसी अपने परिणामों में किसी भी दल की किसी भी राज्य में सरकार बनती हुई दिखला देती है। निजी एजेंसियों का यह सर्वे एक तरह से मतदाताओं को विजय दिखाने वाली पार्टी के हक में प्रभावित करने का काम करता है। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से सर्वे की बात कहते हुए परिणाम जारी कर एजेंसियों द्वारा चुनाव को प्रभावित करने के गोरखधंधे पर रोक लगाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों ही आठ सर्वे एजेंसियों की ओर से सात एजेंसियों के सर्वे में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की बात कही गई थी। जबकि समाजवादी पार्टी को दूसरे स्थान पर दिखाया गया था। बहुजन समाज पार्टी की हालत खराब बताने के साथ ही कांग्रेस की स्थिति भी बुरी तरह से डावांडोल स्थिति एजेंसियों के सर्वे में बताई गई थी



Next Story
epmty
epmty
Top