विधानसभा के भीतर खत्म हुआ जुम्मे का ब्रेक- सीएम ने बताया ऐसा क्यों किया

गुवाहाटी। विधानसभा के भीतर शुक्रवार के दिन मिलने वाले दो घंटे के ब्रेक को खत्म करते हुए मुख्यमंत्री की ओर से इस बाबत एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी गई है।
शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि असम की विधानसभा के भीतर जुम्मे यानी शुक्रवार के दिन मिलने वाले दो घंटे के ब्रेक को खत्म कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने लिखा है कि यह उपनिवेशक दौर की परंपरा थी जिससे आज असम विधानसभा ने पूरी तरह से मुक्ति प्राप्त कर ली है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा है कि 2 घंटे का जुम्मे का ब्रेक असम विधानसभा की ओर से खत्म कर दिया गया है, क्योंकि इससे काम और उत्पादकता पर गहरा असर पड़ रहा था। इसके साथ ही हमने औपनिवेशिक काल की एक और परंपरा को खत्म कर दिया है जिसे मुस्लिम लीग के सैयद सादुल्ला की ओर से वर्ष 1937 में शुरू किया गया था।