लोकसभा में जीत का चौका लगाने वाले मिश्रा जी कोरोना से गए हार
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी से चार बार सांसद रहे भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा का मंगलवार को लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान एसजीपीजीआई में कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया।
पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्र को सोमवार तड़के ही कानपुर के मधुराज नर्सिंग होम में इलाज के लिये परिवारजनों द्वारा भर्ती कराया गया था।
दो दिन पहले ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। वह कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित भी हो गये थे। वह भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष के साथ कानपुर गल्ला आढ़तिया संघ के भी अध्यक्ष भी थे। इससे पहले आज सुबह ही उनके भतीजे भाजपा नेता हनुमान मिश्रा का लखनऊ के पीजीआइ में निधन हुआ था। राज्य सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हनुमान प्रसाद मिश्र को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सांस लेने में तकलीफ होन पर लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि वो कैंसर से भी पीड़ित थे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 167 और लोगों की मौत हो गई और 28287 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। सूचना के मुताबिक, सबसे ज्यादा 22 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं, इसके अलावा कानपुर नगर में 18, वाराणसी में 10 प्रयागराज और चंदौली में नौ-नौ, बांदा में छह, बहराइच, शाहजहांपुर, बलिया और गोरखपुर में पांच-पांच मेरठ तथा अयोध्या में चार-चार मरीजों की कोविड-19 से मौत हो गई।