छेड़छाड़ के मामले में लापरवाही बरतने पर चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
सीतापुर। महिला शिक्षक से छेड़छाड़ व दुष्कर्म के प्रयास के मामले में लापरवाही बरतने को एसपी ने बहुत ही गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस मामले में प्रभारी निरीक्षक समेत चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सरकारी प्राथमिक विद्यालय की महिला शिक्षक के साथ 28 जनवरी को कथित रूप से छेड़छाड़ की गई थी। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को की थी। पीड़िता का आरोप है कि इस मामले में थाना पुलिस ने गंभीरता लापरवाही बरती है। उसने मामले की जानकारी एसपी आरपी सिंह को दी थी। एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में कथित लापरवाही बरतने के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने संदना के थाना प्रभारी निरीक्षक आरबी सुमन, उप निरीक्षक वीएस यादव, दीवान एसपी सिंह और आरक्षी राखी शर्मा को निलंबित कर दिया। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।