मिला मुद्दा-आप के खिलाफ यह दल सड़क पर- मांगा डिप्टी CM का इस्तीफा
नई दिल्ली। दिल्ली की सत्ता पर अंगद के पैर की तरह अपना कब्जा जमाए बैठी आम आदमी पार्टी के खिलाफ नई शराब नीति को लेकर सीबीआई की ओर से की गई छापामार कार्रवाई से राजनैतिक दलों को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की।
शनिवार को राजधानी दिल्ली में नई शराब नीति की आड़ में हुए घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ मुखर हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर के बाहर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए राज्य के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से इस्तीफा देने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सीबीआई की ओर से आबकारी नीति में घोटाले को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत 7 राज्यों के 21 स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान सीबीआई की टीम ने नई शराब नीति को लेकर कुछ दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए थे।