किलेबंदी जारी- CPI ने किया राहुल की वायनाड से भी विदाई का इंतजाम

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट को छोड़कर केरल के वायानाड पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यहां भी किलेबंदी जारी है। सीपीआई ने वायनाड लोकसभा सीट से अपने कैंडिडेट को उतारने का ऐलान करते हुए उम्मीदवार का नाम भी घोषित कर दिया है।
इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के केरल की वायनाड लोकसभा सीट को छोड़कर किसी अन्य लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के आसार बन रहे हैं। केरल में सत्तारुढ वाम लोकतांत्रिक मोर्चे में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है जिनमें वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से वायनाड लोकसभा सीट से डी राजा की पत्नी एनी राजा को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एनी राजा सीपीआई की उम्मीदवार बनाई गई है।
केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अब सांसद राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा सीट को छोड़कर जाने के आसार बन रहे हैं। मिल रही खबरों के मुताबिक 2024 के लोकसभा चुनाव में अब राहुल गांधी वर्ष 2019 की तरह एक बार फिर से दो लोकसभा सीटों से इलेक्शन में अपनी ताल ठोक सकते हैं। जानकारी मिल रही है कि राहुल गांधी के कर्नाटक या तेलंगाना की किसी एक लोकसभा सीट के अलावा उत्तर प्रदेश की किसी एक लोकसभा सीट से इलेक्शन में खड़े होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी मौजूदा समय में केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद है और वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से चार लाख से भी अधिक वोटो से जीत दर्ज की थी। उधर केंद्रीय मंत्री और भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी को हरा दिया था। भाजपा प्रत्याशी के तौर पर स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा सीट पर 55000 से भी अधिक वोटो से जीत दर्ज की थी।