भाजपा में किलेबंदी शुरू- पूर्व गृहमंत्री ने सीएम पद पर ठोका अपना दावा
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों से पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा के भीतर खींचतान शुरू हो गई है। अंबाला विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर खुद को हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करते हुए कहा है कि मैं छह बार का विधायक हूं।
रविवार को अंबाला कैंट विधानसभा सीट से 6 बार के विधायक और राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री रह चुके अनिल विज ने अपने चुनाव दफ्तर से संकल्प पत्र जारी करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पद के लिए इस मर्तबा अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
पत्रकार वार्ता में अपनी तरफ से कराए गए विकास कार्य गिनाने के बाद पूर्व गृहमंत्री अनिल विजय ने हरियाणा के नए सीएम पद के लिए अपना दावा किया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी का मैं सबसे वरिष्ठ विधायक हूं। छह बार इलेक्शन लड़कर जीत हासिल कर चुका हूं। अब सातवीं बार इलेक्शन लड़ रहा हूं, मैंने आज तक पार्टी से कुछ नहीं मांगा है। मगर इस बार सारे हरियाणा प्रदेश की जनता के कहने पर मैं वरिष्ठता के आधार पर मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करता हूं।
उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री बनाना या नहीं बनाना यह हाई कमान का काम है, लेकिन अगर मुझे हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो राज्य की तकदीर और तस्वीर बदलकर रख दूंगा।