यूपी में पूर्व सपा विधायक ने थामा भाजपा का दामन

यूपी में पूर्व सपा विधायक ने थामा भाजपा का दामन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक ओम प्रकाश शर्मा समाजवादी पार्टी (सपा) छोड़ कर रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये।

लखनऊ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हे लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। क्षेत्र के निषाद वर्ग के मतदाताओं में पकड़ रखने वाले पूर्व वन मंत्री स्वर्गीय रघुवर दयाल वर्मा के राजनीतिक उत्तराधिकारी का लाभ ओम प्रकाश को 2012 में शिकोहाबाद सीट पर विजय प्राप्त कर मिला था। 2017 में सपा ने ऐन वक्त पर उनका टिकट काटकर संजय यादव को प्रत्याशी बना दिया था। इस बार भी ओमप्रकाश को सपा से कोई अनुकूल संकेत नहीं मिल रहा था जिसके चलते उन्होने समय रहते पाला बदलकर अपनी राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने की कोशिश की है ।

शिकोहाबाद से भाजपा मुकेश वर्मा पहले ही टिकट नहीं मिलने की आशंका से समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा जिले के एक और कद्दावर नेता एवं सिरसागंज विधायक हरिओम यादव भी समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके है। उम्मीद की जा रही है कि ओम प्रकाश वर्मा को भाजपा शिकोहाबाद से प्रत्याशी बनाएगी। बदलते राजनीतिक समीकरण में सपा के लिए भाजपा चुनौती बनती जा रही है ।

हरिओम यादव के पुत्र विजय प्रताप यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली गई है ।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top