साइकिल से उतरे पूर्व सांसद ने बेटी समेत थामा कांग्रेस का हाथ
लखनऊ। साइकिल से उतरकर समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद पूर्व सांसद अपनी बेटी के संग कांग्रेस का हाथ थामते हुए अब अपनी पुरानी पार्टी में शामिल हो गए हैं। घर वापसी करने वाले पूर्व सांसद ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
सोमवार को कांग्रेस के राज्य मुख्यालय पर आयोजित किए गए समारोह में पिछले शुक्रवार को समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने वाले पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने वर्ष 2019 में लोकसभा का इलेक्शन लड़ी बेटी पूर्वी वर्मा के साथ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते समय रवि वर्मा ने कहा है कि समाजवादी पार्टी में अब मुलायम सिंह यादव की नीतियों पर काम कर पाना मुश्किल हो गया था, क्योंकि समाजवादी पार्टी में अब समाजवाद नहीं बचा है। इसलिए मैंने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी को टाटा बाय-बाय कह दिया था।
उन्होंने कहा है कि हम लोगों ने बड़ी मेहनत से समाजवादी पार्टी के झंडे और चुनाव निशान साइकिल को हर घर तक पहुंचा था। लेकिन अब हम आने वाले लोकसभा और विधानसभा इलेक्शन में सीटें हासिल कर कांग्रेस के हाथ को मजबूत करेंगे। हमें इस बात का पूरा विश्वास है कि लोगों की हताशा को अब कांग्रेस ही दूर करेगी।