पूर्व सांसद समाजवाद को त्याग साइकिल से उतरे-लगाए ऐसे गंभीर आरोप

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने समाजवाद को छोड़कर साइकिल का त्याग कर दिया है। साइकिल की सवारी छोड़कर नीचे आए पूर्व सांसद ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि अब वह किधर का रुख कर रहे हैं। पूर्व सांसद ने बसपा सांसद अफजाल अंसारी और मुख्तार पर अपना निशाना साधने के बाद पार्टी से अपनी राह को अलग कर लिया है।
विधान परिषद के सदस्य पद के लिए हो रहे चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के सांसद राधे मोहन सिंह अपनी पार्टी को जोर का झटका देते हुए सभी को चौंका दिया है। पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने बसपा सांसद अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी पर अपना जमकर निशाना साधा और समाजवादी पार्टी से अपनी राह को अलग कर लिया। साइकिल से उतरे पूर्व सांसद अब इस दल में जा रहे हैं इस बाबत उन्होंने स्थिति अभी साफ नहीं की है।
एमएलसी चुनाव से पहले पार्टी के पूर्व सांसद द्वारा दिए गए इस इस्तीफे को समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इनकी वजह से समाजवादी पार्टी में अपराधीकरण हो रहा है और मतदाता पार्टी से दूर जा रहे है। जैसे ही सपा सांसद ने समाजवादी पार्टी से अपना इस्तीफा दिया तो राजनीतिक हलकों में पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी के भीतर चल रही नाराजगी खुलकर सामने आ गई है।
पूर्व सांसद का कहना है कि राजनीति से अपराधीकरण खत्म होना चाहिए, लेकिन समाजवादी पार्टी में अपराधी के बेटे को ही टिकट देकर विधायक बनाया जा रहा है। अपराधियों का बोलबाला होने की वजह से ही इस बार समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार नहीं बना सकी है।