पूर्व MLA ने कार्यकर्ताओं के सम्मान लेकर खोली प्रदेशाध्यक्ष की पोल

पूर्व MLA ने कार्यकर्ताओं के सम्मान लेकर खोली प्रदेशाध्यक्ष की पोल

सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी की देवबंद विधानसभा सीट से विधायक रही शशि बाला पुंडीर ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि गांव पंचायत के सदस्य का चुनाव भी नहीं जीत पाने वाले लोग प्रदेश सरकार को चला रहे हैं। जैसा बीच बोया है वैसा ही फल आपको मिलेगा।

बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर की देवबंद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की विधायक रही शशि बाला पुंडीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इंगित करते हुए एक्स पर की गई पोस्ट में कहा है कि यह दुनिया का आठवां अजूबा है कि प्रदेश अध्यक्ष की ओर से कहा जा रहा है कि कार्यकर्ताओं का सम्मान उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

पूर्व विधायक शशि बाला पुंडीर ने आरोप लगाया है कि पार्टी की बैठक में कार्यकर्ताओं को जितना भी अपमानित कर सकते हैं, आप उन्हें उतना अपमानित करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।

शशि बाला पुंडीर ने कहा है कि लोगों के पास ऐसे वीडियो मौजूद है जिनमें कहा जा रहा है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का अपना एक अलग ग्रुप है और हर जिले में मौजूद ग्रुप में शामिल लोग एक सेंटीमीटर भी इधर से उधर नहीं चल सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कार्यकर्ताओं के सम्मान को लेकर पूरी तरह से झूठ बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को गुमराह कर रहे हैं।

पूर्व विधायक शशि बाला पुंडीर ने प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री को सावधान करते हुए कहा है कि अगर आगे भी भूपेंद्र चौधरी को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर बादस्तूर रखा जाता है तो निश्चित रूप से आगे भी होने वाले चुनाव और उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ेगा‌। क्योंकि इनका एक रिकॉर्ड है और उनके पदार्पण से पार्टी को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व विधायक शशि बाला पुंडीर ने कहा है कि निरंतर सीटें हारने के बावजूद ऐसे लोगों को प्रदेश सरकार चलाने का जिम्मा सौपा गया है जो गांव पंचायत के सदस्य पद का चुनाव जीत पाने की स्थिति में भी नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री को इंगित करते हुए कहा है कि जैसा आप बीज बोए हैं वैसा ही फल आपको खाने को मिलेगा।

epmty
epmty
Top