पूर्व मंत्री की स्वामी प्रसाद को खरी खरी- BJP में रहते क्यों नहीं की..
लखनऊ। रामचरितमानस के बाद दीपावली के मौके पर मां लक्ष्मी के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले पूर्व भगवाधारी नेता पर उनकी ही पार्टी के पूर्व मंत्री की नजरें तिरछी हो गई है। सपा नेता ने स्वामी प्रसाद को खरी खरी सुनाते हुए कहा है कि सनातन पर टिप्पणी करने से पहले अपने बेटा बेटी को समझा लेते जो पूजा पाठ में विश्वास रखते हैं।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता एवं अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे आईपी सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व भगवाधारी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के दीपावली के मौके पर माता लक्ष्मी को लेकर दिए गए बयान पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि पिछले 5 सालों के दौरान जब स्वामी प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी में रहकर कैबिनेट मंत्री के पद की मलाई चाट रहे थे उस समय उन्होंने माता लक्ष्मी और भगवान गणेश को लेकर अभद्र टिप्पणी करने का साहस क्यों नहीं किया?
उन्होंने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी बदायूं से भारतीय जनता पार्टी की सांसद है जो अपने आप को पूरी तरह सनातनी साबित करते हुए कोई पूजा पाठ नहीं छोड़ती है। पूर्व मंत्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य को नसीहत देते हुए कहा है कि रामचरितमानस, माता लक्ष्मी और भगवान गणेश पर अभद्र टिप्पणी करने से पहले कम से कम अपने बेटा बेटी को ही समझा लेते। पूर्व मंत्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य को सलाह दी है कि वह अंट-शंट बककर पार्टी को नुकसान पहुंचाना बंद करें।