पूर्व मंत्री ने बीजेपी को दिया करारा झटका- इस्तीफा देकर एनसीपी में..
मुंबई। लोकसभा चुनाव- 2024 के नतीजों को लेकर भारतीय जनता पार्टी में मजे हाहाकार के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री भगवा दल को जोर का झटका देते हुए शरद पवार के खेमे वाली एनसीपी का हिस्सा बन गई है।
मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सूर्यकांत पाटिल ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़ने का ऐलान करते हुए शरद पवार के खेमें वाली एनसीपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। मंगलवार को 11 साल बाद घर वापसी करने वाली पूर्व केंद्रीय मंत्री सूर्यकांता पाटिल वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थी। उन्होंने घर वापसी करते हुए कहा है कि भाजपा में जाकर उन्होंने बहुत बड़ी गलती की थी।
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत महाराष्ट्र की नांदेड लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर इलेक्शन लड़ने वाली पूर्व केंद्रीय मंत्री के शरद पवार के खेमे जाने से अब भारतीय जनता पार्टी को जोर का झटका लगा है ।
महाराष्ट्र के भीतर अगले दिनों होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री की तरह नेताओं का पार्टी छोड़कर जाना अब भाजपा की टेंशन बढ़ने वाला फैसला साबित हो रहा है।