पूर्व मंत्री एवं सपा प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ किया दुष्कर्म-मुकदमा दर्ज

पूर्व मंत्री एवं सपा प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ किया दुष्कर्म-मुकदमा दर्ज

गोंडा। कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी योगेंद्र प्रताप सिंह एवं उनके भाइयों व समर्थकों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट कर अपने साथ दुष्कर्म किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पूर्व मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

रविवार को कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला की ओर से कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह परिवारजनों के लिए खाना बनाने के बाद आराम करने के लिए बैठी थी। उसी समय पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी योगेंद्र प्रताप सिंह निवासी भंभुआ अपने भाई चंद्रेश प्रताप सिंह, कामेश प्रताप सिंह, कुश सिंह, लव सिंह, विक्की सिंह, दलजीत यादव, मनोज यादव, अमरजीत यादव, सोनू, जाहिद हुसैन एवं शिव कुमार जायसवाल के साथ तकरीबन आधा दर्जन अन्य लोग उसके घर में घुस आए और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। महिला का आरोप है कि पूर्व मंत्री की ओर से उकसाये जाने पर उनके साथ आए लोगों ने घर को तोड़-फोड़ कर सामान को तहस-नहस कर दिया। भीड़ ने उनके घर को घेर लिया और उसे उठाकर खेत में ले गए। जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। महिला का आरोप है कि जब उसके परिजनों ने इन लोगों का विरोध किया तो सभी के साथ मारपीट की गई। जिससे परिवार के कई लोग घायल हो गए। इस दौरान फायरिंग कर सोने की चेन भी लूट ली गई। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज कराने और कार्यवाही को लेकर कोतवाली में काफी समय तक हंगामा चलता रहा। बाद में डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र समेत पुलिस के कई अन्य आला अधिकारी कोतवाली पहुंचे और पीड़िता एवं उसके परिवारजनों से पूरे मामले की जानकारी ली। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया है कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और योगेश प्रताप सिंह एवं अन्य के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर सपा प्रत्याशी और उसके समर्थकों के घर पर नजर रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top