योगी सरकार में जगह नहीं पाने वाले पूर्व डिप्टी CM अब जाएंगे राज्यसभा

योगी सरकार में जगह नहीं पाने वाले पूर्व डिप्टी CM अब जाएंगे राज्यसभा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पार्ट-1 सरकार में डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे दिनेश शर्मा को अब राज्यसभा में भेजा जा रहा है। बीजेपी सांसद के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व डिप्टी सीएम को अपना उम्मीदवार बनाया गया है।

रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से बीजेपी सांसद हरिद्वार दुबे के निधन के बाद रिक्त हुई राज्यसभा की सीट के लिए उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर रह चुके दिनेश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। 15 सितंबर को इस सीट के लिए वोट डाले जाएंगे, उसी दिन वोटो की गिनती कर मतगणना का परिणाम भी डिक्लेयर कर दिया जाएगा।


उल्लेखनीय है कि इसी साल की 26 जून को बीजेपी सांसद हरिद्वार दुबे का निधन हो गया था। उनका राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्यकाल वर्ष 2026 के नवंबर महीने में खत्म होना था। भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यसभा की इस सीट के लिए उम्मीदवार बनाए गए दिनेश शर्मा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पार्ट-1 सरकार में डिप्टी चीफ मिनिस्टर रह चुके हैं। लेकिन पार्ट-2 सरकार में दिनेश शर्मा को जगह नहीं मिल पाई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top