पूर्व सीएम का पानी में धरना- टूटी सड़क पर जमाई कुर्सी

पूर्व सीएम का पानी में धरना- टूटी सड़क पर जमाई कुर्सी

रुड़की। सड़क पर जब बुरी तरह से जलभराव हो गया तो सरकार की नाकामी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री पानी में ही कुर्सी डालकर धरना देने के लिए बैठ गए। पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि जब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है, उस समय तक मैं यही पानी में बैठा रहूंगा।

दरअसल राज्य के मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत खानपुर का दौरा करने के लिए पहुंचे थे। सड़क पर उस समय पानी भरा हुआ था। ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने जब सड़क पूरी तरह से पानी से लबालब भरी हुई देखी तो वह जलभराव के खिलाफ पानी में ही सड़क पर कुर्सी डालकर धरना देने बैठ गए।


पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि खानपुर की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चली है। लगातार हो रहे जलभराव की वजह से स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मैंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 3-4 पंप लगाकर बरसाती पानी को निकालने का सुझाव दिया है और इस क्षेत्र से पंप के माध्यम से पानी निकालना बहुत सरल है और यह कोई राकेट साइंस भी नहीं है। मुख्यमंत्री ने हुंकार भरी है कि जब तक जलभराव की समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं होता है तो मैं पानी के भीतर ही धरना दिए बैठा रहूंगा।

Next Story
epmty
epmty
Top