कश्मीरी फेरी वालों की नो एंट्री को लेकर बोली पूर्व CM- सरकार करे...

बिलासपुर। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की अपील करते हुए कहा है कि हिमाचल में कश्मीरियों को टारगेट करते हुए फेरी वालों को वहां से खदेड़ा जा रहा है।
शनिवार को हिमाचल प्रदेश के कारोबारियों पर एक बार फिर से कश्मीरी फेरी वालों को राज्य के भीतर काम नहीं करने देने के गंभीर आरोप लगे हैं।
बिलासपुर जनपद के लोकल कारोबारी कश्मीरी फेरी वालों को अपने यहां से खदेड़ नेता काम कर रहे हैं। यह आरोप फेरी करने वालों ने एसडीएम को दी गई लिखित शिकायत में लगाए हैं।
आरोप है कि उन्हें हिमाचल में ना केवल काम करने से रोका जा रहा है बल्कि हिमाचल से वापस कश्मीर जाने को कहा जा रहा है।
इस मामले को लेकर अब पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की सुप्रीमो एवं जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री रही महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से हस्तक्षेप करने की अपील की।
उन्होंने लिखा है कि कश्मीरियों को टारगेट किया जा रहा है, ऐसा पहली बार नहीं बल्कि तीसरी मर्तबा हुआ है।