डॉक्टरों को क्षेत्रीय कोविड केंद्रों में भेजने पर पूर्व CM ने उठाया सवाल

डॉक्टरों को क्षेत्रीय कोविड केंद्रों में भेजने पर पूर्व CM ने उठाया सवाल

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर के तीन अस्पताल अस्पतालों से डॉक्टरों की एक टीम को कश्मीर के क्षेत्रीय कोविड केंद्रों में भेजने के प्रशासन के फैसले पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या इन संस्थानों में दूसरे जगह भेजने के लिए डॉक्टर तथा कर्मचारी अतिरिक्त हैं।

उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर कहा कि इन अस्पतालों में डॉक्टरों तथा कर्मचारियों की पहले से ही कमी है। उन्होंने कहा, "क्या उल्लिखित संस्थानों में वास्तव में डॉक्टर तथा कर्मचारी अधिक हैं, जिन्हें इन टीमों के साथ भेजा जा सकता है। सभी दस्तावेजों से पता चलता है कि इन अस्पताल में डॉक्टरों तथा कर्मचारियों की पहले से ही कमी है।"

उन्होंने ये बात प्रदेश सरकार के एस. के. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) सौरा, एसकेआईएमएस बेमिना और सरकारी चिकित्सा कॉलेज (जीएमसी) श्रीनगर से डॉक्टरों की टीमों को कश्मीर के क्षेत्रीय कोविड देखभाल केंद्रों में प्रतिनियुक्ति पर भेजने के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कही।

वार्ता

epmty
epmty
Top