संकट में पूर्व सीएम- जारी हुआ आदेश- होगी केजरीवाल के बंगले की जांच

संकट में पूर्व सीएम- जारी हुआ आदेश- होगी केजरीवाल के बंगले की जांच

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री रहते हुए तैयार किए गए बंगले को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एक बार फिर से मुश्किलों के भंवर में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। केंद्र सरकार ने 6 फ्लैगशिप रोड स्थित सीएम हाउस की जांच के आदेश जारी किए हैं।

सेंट्रल विजिलेंस कमिशन की ओर से सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्मेंट की रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल के 6 फ्लैगशिप रोड स्थित सीएम हाउस की जांच के आदेश दिए हैं,।

सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में कहा गया है कि 40000 वर्ग गज अर्थात 8 एकड़ में बनी मुख्यमंत्री की भव्य हवेली के निर्माण के दौरान पहले से चले आ रहे कई नियमों को तोड़ा गया है।

सेंट्रल विजिलेंस कमिशन की ओर से राजधानी दिल्ली के जिस सीएम हाउस की जांच के आदेश दिए गए हैं उसे भारतीय जनता पार्टी द्वारा शीश महल का नाम दिया जा चुका है।

यह दिल्ली के मुख्यमंत्री का सरकारी आवास है, जहां पर वर्ष 2015 से लेकर वर्ष 2024 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रहते थे।

भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए सीएम हाउस के रिनोवेशन के लिए 45 करोड रुपए खर्च कर दिए।

Next Story
epmty
epmty
Top