पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी एवं बेटी को हुआ कोरोना

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी एवं बेटी को हुआ कोरोना

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव एवं उनकी बेटी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई है। जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मां बेटी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी ने अपने आपको सबसे अलग करते हुए घर पर ही उपचार शुरू करा लिया है।

बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव एवं उनकी बेटी कराई गई कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाई गई है। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डिंपल यादव एवं उनकी बेटी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। डिंपल यादव ने स्वयं को घर के अन्य सदस्योेेेेेेें से अलग करते हुए घर पर ही अपना उपचार शुरू करा दिया है। कोरोना संक्रमित पाई गई डिंपल यादव ने लोगों से आग्रह किया है कि जितने भी लोग पिछले दिनों उनके संपर्क में आए हैं, वह सब एहतियात बरतते हुए अपनी कोरोना की जांच अवश्य करा लें। इससे पहले बहुजन समाज पार्टी के सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने बुधवार को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित हुई संसद की कार्यवाही में भी हिस्सा लिया था। उत्तर प्रदेश में 5 दिनों के भीतर 128 लोगों की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिल चुकी है। उधर रिकवर कवर होने वालों की संख्या पीड़ित होने वाले लोगों के मुकाबले आधे से थोड़ी कुछ ज्यादा है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के यह डराने वाले आंकड़े उस समय सामने आ रहे हैं जब ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमित 2 मरीज मिल चुके हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top