पूर्व चेयरमैन की कोशिश - हरेंद्र को मिली बंपर वोट तो संजीव रहे पीछे

पूर्व चेयरमैन की कोशिश - हरेंद्र को मिली बंपर वोट तो संजीव रहे पीछे

मुजफ्फरनगर। लोकसभा 2024 का चुनाव संपन्न हो चुका है ऐसे में अब किसको कहां से कितनी वोट मिली, इसी बात की चर्चा हर गली मोहल्ले में है। मुजफ्फरनगर लोकसभा के चरथावल कस्बे में पूर्व चेयरमैन सत्येंद्र त्यागी और उनकी टीम की मेहनत का ही परिणाम है कि इस कस्बे से हरेंद्र मलिक को जहां बंपर वोट मिला वहीं भाजपा की वोटो में कमी दर्ज की गई।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के चरथावल कस्बे में नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन सत्येंद्र त्यागी समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। जब लोकसभा चुनाव की शुरुआत हुई और हरेंद्र मलिक को समाजवादी पार्टी - कांग्रेस गठबंधन का संयुक्त प्रत्याशी बनाया गया। उसके बाद से ही चरथावल के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र त्यागी अपनी टीम के साथ समाजवादी पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटे हुए थे। इसके साथ ही चरथावल विधानसभा सीट से हरेंद्र मलिक के बेटे पंकज मलिक समाजवादी पार्टी के विधायक है। विधायक बनने के बाद से पंकज मलिक ने अपनी विधानसभा में आम पब्लिक के बीच रहकर अपनी पकड़ भी बनाई है। विधायक पंकज मलिक की जनता के बीच उपलब्धता और पूर्व चेयरमैन सत्येंद्र त्यागी और उनकी टीम की कोशिश के चलते चरथावल कस्बे में इस बार सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक को बंपर वोट मिला।

लगभग 9700 वोट चुनाव के दौरान पड़ी जिसमें से 6,870 वोट समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरेंद्र मलिक को 2115 वोट भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान को जबकि बसपा के दारा सिंह प्रजापति को 814 वोट मिली। बात अगर 2022 के विधानसभा चुनाव की हो तो तब पंकज मलिक को 5600 वोट मिली थी तथा भाजपा प्रत्याशी सपना कश्यप को 3300 के लगभग वोट मिली थी, यानी इस बार समाजवादी पार्टी के खाते में जहां 1270 वोटो का इजाफा हुआ वही लगभग 1200 वोट भाजपा प्रत्याशी की कम हो गई। बताया जाता है कि चरथावल कस्बे के बाजार कला बूथ पर जहां वैश्य समाज की वोट ज्यादा है वहां भाजपा के संजीव बालियान को 115 वोट मिला तो हरेंद्र मलिक ने भाजपा के मतों में सेंध लगाते हुए 385 वोट हासिल की। चरथावल कस्बे में हरेंद्र मलिक को बंपर वोट मिलने की वजह उनके बेटे विधायक पंकज मलिक की जनता के बीच उपलब्धता और चरथावल के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र त्यागी और उनकी टीम द्वारा की गई कोशिश का सार्थक परिणाम बताया जा रहा है।

चरथावल के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र त्यागी का कहना है कि इस बार चरथावल कस्बे में त्यागी समाज ने त्यागी समाज ने हरेंद्र मलिक को जमकर वोट किया है। इस बार चरथावल में हरेंद्र मलिक को लगभग 800 वोट त्यागी समाज का मिला है जबकि संजीव बालियान को 115 तथा त्यागी समाज के प्रत्याशी सुनील त्यागी को लगभग 50 वोट मिले हैं।

epmty
epmty
Top