सलमान खुर्शीद के घर पर पथराव कर लगाई आग-हुई तोडफोड
नैनीताल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के आवास पर पथराव करते हुए लोगों के झुंड ने तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया। उपद्रवी अपने हाथ में भाजपा का ध्वज लिए हुए थे और ऊंची आवाज में नारेबाजी करते हुए कांग्रेस नेता की लिखी किताब पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर पर पथराव और आगजनी की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आला अधिकारी फायर ब्रिगेड को लेकर मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने के प्रयासों में लग गए। थोड़ी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित आवास पर हाथ में भाजपा का झंडा लेकर पहुंचे लोगों ने जोरदार नारेबाजी की। इसी बीच प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सलमान खुर्शीद के आवास पर पथराव कर दिया और तोड़फोड़ भी करनी शुरू कर दी। पथराव और तोडफोड कर रहे उपद्रवियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के आवास को आग के हवाले कर दिया। सलमान खुर्शीद के आवास से धुआं उठता हुआ देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री के आवास पर तोड़फोड़, पथराव और आगजनी किए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आला अधिकारी तुरंत ही पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके की तरफ दौड़े। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर फायरकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने की गाड़ियों से पानी बरसाने में जुट गए। थोड़ी ही देर में केंद्रीय मंत्री के आवास में लगी आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही उपद्रवी वहां से फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।