अपने खिलाफ FIR दर्ज कराये योगी सरकार- SP प्रमुख
लखनऊ। आगरा के अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन माकड्रिल में 22 मरीजों की मौत को चिकित्सा व्यवस्था पर बदनुमा दाग बताते हुये समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेते हुये खुद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करानी चाहिये।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट किया " आगरा के एक अस्पताल में ऑक्सीजन मॉकड्रिल में 22 लोगों की मौत की ख़बर बेहद दुःखद है। दिवंगतों को श्रद्धांजलि। ये घटना उत्तर प्रदेश की 'चिकित्सा व्यवस्था' पर एक बड़ा धब्बा है। शासन-प्रशासन द्वारा इस मामले को दबाना घोर आपराधिक कृत्य है। उप्र की भाजपा सरकार अब अपने ख़िलाफ़ एफआईआर करे।"
गौरतलब है कि आगरा के एक निजी अस्पताल के संचालक का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उसने पिछली 26 अप्रैल को माकड्रिल के नाम पर पांच मिनट के लिये ऑक्सीजन सप्लाई बंद की। आरोप है कि इसके चलते 22 मरीजों की मौत हो गयी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गंभीर रूख अपनाते हुये जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
वार्ता