प्रेसवार्ता में जमकर मारपीट-किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही
बेंगलुरु। भारतीय किसान यूनियन के नेता चौधरी राकेश टिकैत एवं युद्धवीर सिंह के ऊपर प्रेसवार्ता के दौरान एक व्यक्ति ने काली स्याही फेंक दी है। बेंगलुरू स्थित प्रेस क्लब में हुई प्रेसवार्ता के दौरान भाकियू नेता एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो को लेकर अपनी सफाई देने के लिए आए थे। इस दौरान प्रेसवार्ता में जमकर मारपीट का दौर चला। भाकियू नेता ने अपने ऊपर हुए हमले को सरकार के इशारे पर अंजाम दिया जाना बताया है।
सोमवार को बेंगलुरु के प्रेस क्लब में एक चैनल की ओर से किए गए स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो पर अपनी सफाई देने के लिए पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत एवं युद्धवीर सिंह के ऊपर एक व्यक्ति ने काली स्याही फेंक दी है। चैनल के जिस स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो पर सफाई देने के लिए दोनों किसान नेता बेंगलुरु के प्रेस क्लब में पहुंचे थे उस वीडियो में कर्नाटक के किसान नेता कोडीहल्ली चंद्रशेखर को पैसे मांगते हुए पकड़ा गया था भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत और युद्धवीर सिंह इस बात की सफाई देने के लिए पहुंचे थे कि वह इस मामले में शामिल नहीं है और धोखेबाज किसान नेता कोडीहल्ली चंद्रशेखर के खिलाफ पैसे मांगने के मामले में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
बताया जा रहा है कि जिस समय प्रेस कान्फ्रेंस चल रही थी, उसी दौरान कुछ लोगों ने बहस बाजी का सिलसिला शुरू कर दिया। इसी बहसबाजी के दौरान दोनों किसान नेताओं के ऊपर काली स्याही फेंक दी गई। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के मुताबिक स्याही फेंकने और हंगामा करने वाले लोग किसान नेता कोडीहल्ली चंद्रशेखर के समर्थक थे।
उधर किसान सभा के अध्यक्ष अवनीश पंवार ने कहा है कि कर्नाटक के प्रेस क्लब के भीतर जो कुछ भी घटना हुई है उसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। किसान यूनियन के महासचिव सावित मलिक ने कहा है कि किसानों के ऊपर तो वहां पर लाठीचार्ज तक हुआ है लेकिन हम स्याही फैकने वालों से डरने वाले नहीं हैं।