पहले दिन ही राज्यसभा के सभापति और खड़गे के बीच जोरदार बहस

पहले दिन ही राज्यसभा के सभापति और खड़गे के बीच जोरदार बहस

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही राज्यसभा में सभापति और कांग्रेस अध्यक्ष के बीच बहस का सिलसिला हो गया है। सभापति ने कहा कि आप अनुभवी हैं और सदन की मर्यादा बनाए रखें, इस पर खड़गे ने तुरंत कहा आप मुझे मत सिखाइए।

सोमवार को शुरू हुए राज्यसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही सभापति जगदीप धनखड़ और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच जोरदार बहस हो गई।

यह सब उस समय हुआ जब राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा कि हमारे संविधान के 75 साल पूरे हो रहे हैं जिसके चलते उम्मीद है आप संविधान की मर्यादा को बनाए रखेंगे। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने तपाक से जवाब देते हुए कहा कि 75 सालों के भीतर मेरा योगदान भी 54 साल का है, इसलिए आप मुझे मत सिखाइए।

इस पर जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं आपको इतना सम्मान देता हूं और आप ऐसा बोल रहे हैं, इससे मुझे दुख पहुंचा है। इस बहस के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को 27 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top