नतीजों से पहले ही सेंधमारी का डर- उम्मीदवार पहुंचाये जाने लगे ठिकाने पर

नतीजों से पहले ही सेंधमारी का डर- उम्मीदवार पहुंचाये जाने लगे ठिकाने पर

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस को अपने घर के भीतर सेंधमारी होने का डर सताने लगा है। इसी के चलते चुनाव लड़े उम्मीदवारों को इधर-उधर जाने से संभालकर रखने का काम शुरू कर दिया गया है। इस बीच कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने कहा है कि वह पांचो राज्यों के विधायकों को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के बीते दिन डिक्लेअर हुए नतीजे में जहां राजस्थान में सत्ता बदलने का रिवाज कायम रहने का अनुमान है, वही छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रहने की संभावनाएं जताई गई है। कड़े मुकाबले में फंसे मध्य प्रदेश में भाजपा कांग्रेस पर भारी पड़ सकती है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है। मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा बनने के आसार जताए गए हैं।

इन अनुमानों के बीच भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों की तरह कांग्रेस की निगाहें भी 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना पर लगी हुई है। लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस ने अपने कील कांटे दुरुस्त करते हुए अपने उम्मीदवारों को सुरक्षित रखने का काम शुरू कर दिया है। जिसके चलते संभावित विधायकों को बेंगलुरु ले जाने के लिए 72 सीटर विमान भी बुक कर लिया गया है।

इस बीच कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार ने कहा है कि वह पांच राज्यों के विधायकों को संभालने के लिए तैयार है क्योंकि कांग्रेस केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के ऊपर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाती रही है और यह कई बार शत प्रतिशत खराबी साबित हो चुके हैं। लेकिन कांग्रेस किसी तरह का जोखिम नहीं उठाते हुए अभी से अपने विधायकों को संभालने में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top