सपा प्रत्याशी के मंदिर में जलाभिषेक को लेकर जारी हुआ फतवा

सपा प्रत्याशी के मंदिर में जलाभिषेक को लेकर जारी हुआ फतवा

बरेली। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के चलते कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाई गई समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी द्वारा शिव मंदिर में जलाभिषेक किये जाने को लेकर बरेली के मुफ्ती द्वारा फतवा जारी करते हुए सपा प्रत्याशी को माफी मांगने और कलमा पढ़ने को कहा है।

शनिवार को बरेली के मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने जनपद कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार नसीम सोलंकी द्वारा वनखंडेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किये जाने को लेकर गहरी नाराजगी जताई है।

मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद दीपक जलाकर पूजा अर्चना करने वाली समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी करते हुए मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि नसीम सोलंकी ने जो कुछ भी किया है शरीयत इसकी इजाजत नहीं देता है।

उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार नसीम सोलंकी को अपने इस किए के लिए माफी मांग कर कलमा पढ़ना होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top