ट्रेन रोकने जा रहे किसान हिरासत में लिए- हुई नोंकझोंक

ट्रेन रोकने जा रहे किसान हिरासत में लिए- हुई नोंकझोंक

अंबाला। किसान मजदूर मोर्चा के कोऑर्डिनेटर सरवन सिंह पंढेर के आह्वान पर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन रोकने जा रहे तकरीबन चार दर्जन किसानों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। इससे पहले किसानों की पुलिस के साथ की की नोकझोंक भी हुई।

रविवार को हरियाणा के सिरसा में रेलवे ट्रैक जाम करने के लिए जा रहे किसानों को पुलिस द्वारा रोक लिया गया, जिससे किसानों की पुलिस के साथ जमकर नोंकझोंक भी हुई। रेलवे ट्रैक को जाम करने के लिए मौके पर जाने की जिद पर 45 किसानों को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए हिरासत में ले लिया है।

पुलिस द्वारा किसान नेताओं की घेराबंदी करते हुए कई किसान नेताओं के घर दबिश देकर उन्हें आंदोलन को लेकर दर्ज केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हाजिर नहीं होने पर पुलिस द्वारा किसानों को कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गई है। पुलिस की इस चेतावनी का यह असर रहा कि किसान अंबाला में ट्रेन रोकने के लिए ट्रैक पर नहीं पहुंचे।

Next Story
epmty
epmty
Top