किसान एक आँख खेत में और एक दिल्ली पर रखें: जयंत

किसान एक आँख खेत में और एक दिल्ली पर रखें: जयंत

अलीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर किसानो के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुये राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गुरूवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की बात को याद रखते हुये किसानो को अपनी एक आंख खेत में और एक आंख दिल्ली पर रखनी चाहिये।

चौधरी चरण सिंह की 119वीं जयंती के मौके पर अलीगढ़ के इगलास में एक जनसभा को संबोधित करते हुये जयंत ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) अखिलेश यादव ने चौधरी साहब के लिए भारत रत्न की माँग की हैं मगर वे लोग जो आज चुप बैठे हैं जो पाँच साल पहले बड़े-बड़े वादे कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते थे कि हर ज़िले में चौधरी चरण सिंह क़ोष की स्थापना करेंगे लेकिन आज पाँच साल बाद भी एक भी योजना चौधरी चरण सिंह के नाम से नही बनाई गई।

इस जनसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी शिरकत करना था मगर पत्नी डिंपल यादव और बेटी के कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्होने तीन दिन के लिये खुद को आइसोलेशन में रखा है और यही कारण है कि वह आज की जनसभा में शामिल नहीं हुये हालांकि सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और संजय लाठर समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने जनसभा में हिस्सा लिया।

रालोद अध्यक्ष ने किसानो की आय दोगुनी करने के केन्द्र के वादे पर तंज कसते हुये कहा कि सात दिन बाद 2022 शुरू हो जायेगा मगर किसानों की आमदनी दोगुनी होने के बजाय घट गई हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला करते हुये उन्होने कहा कि देश में प्रति व्यक्ति आय 86000 रूपये हैं वहीं उत्तर प्रदेश में मात्र 46000 हैं। सपा के शासनकाल में यूपी की जीडीपी 6.9 प्रतिशत थी जो अब घट कर 1.9 फीसदी रह गई हैं। 2012 में आईटीआई किए हुए नौजवानों में बेरोज़गारी का आँकड़ा मात्र 13 फीसद था जो आज बढ़ कर 67 प्रतिशत हो गया हैं। यह दिखता हैं कि योगी जी नौजवानों की कितनी फ़िक्र करते हैं। सपा रालोद की सरकार बनने के बाद पाँच साल में एक करोड़ नौजवानों को रोज़गार दिया जाएगा।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top