पर्चे निरस्त करने के विरोध में अब किसानों का हाईवे पर कब्जा
मेरठ। परतापुर स्थित थाना परिसर में पिछले 18 घंटे से धरना देते हुए जमे किसानों ने अब हाईवे पर उतरकर रास्ता जाम कर दिया है, जिससे सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है।
शनिवार को गन्ना विकास समिति मोहद्दीनपुर के एआरओ द्वारा डेलीगेट्स के लिए अपने नामांकन दाखिल करने वाले 112 किसानों के पर्चे निरस्त करने के विरोध में शनिवार की रात से परतापुर थाने में दिया जा रहा किसानों का धरना बादस्तूर जारी है। डिमांड पूरी नहीं होने पर किसान अब हाईवे पर उतर गए हैं। सड़क पर ट्रैक्टर खड़े हो जाने से रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया है।
जानकारी मिल रही है कि भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले इकट्ठा हुए किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी किसानों के बीच पहुंच रहे हैं, लेकिन किसानों ने उनके आने पर पहुंचने से पहले की हाईवे पर उतरकर जाम लगा दिया है।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में कहा है कि चुनाव की प्रक्रिया निष्पक्ष संपन्न होनी चाहिए, क्योंकि सत्ता पक्ष के मंत्रियों द्वारा चुनाव अधिकारियों से मिलीभगत करते हुए गड़बड़ी की गई है और किसानों के पर्चे निरस्त कराए गए हैं। उन्होंने कहा है कि चुनाव गन्ना समिति का है और यह किसानों से जुड़ा इलेक्शन है इसमें सत्ता पक्ष द्वारा अपनी मनमर्जी करना लोकतंत्र पर सीधा प्रहार है।