किसान आंदोलन- 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च की तैयारियां
चंडीगढ़। फसलों के एमएसपी मूल्य की गारंटी समेत अपनी 13 मांगों को लेकर खनोरी एवं शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने 26 जनवरी को देश भर में ट्रैक्टर मार्च का ऐलान करते हुए इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश में किसानों द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी।
शनिवार को पंजाब एवं हरियाणा के खनोरी एवं शंभू बॉर्डर पर फसलों के एमएसपी मूल्य की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने आगामी 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान करते हुए कहा है कि 26 जनवरी को 12:00 से 1:30 बजे तक किसानों के ट्रैक्टर खेतों की बजाय सड़कों पर होंगे और इस दौरान ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा।
किसान नेताओं ने कहा है कि तमिलनाडु और कर्नाटक में 70 से अधिक स्थानों पर किसानों द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे।
उन्होंने बताया है कि पंजाब और हरियाणा में बड़े स्तर पर किसान सैकड़ों स्थान पर अपने ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरेंगे। इस दौरान मध्य प्रदेश के अशोकनगर में किसानों द्वारा एक बड़ी बाइक रैली निकाली जाएगी। उन्होंने बताया है कि देश के अन्य राज्यों में भी किसानों द्वारा बड़े स्तर पर ट्रैक्टर मार्च निकाले जाने की तैयारियां की जा रही है।