किसान आंदोलन- BJP नेताओं के घरों के बाहर धरना देंगे किसान

किसान आंदोलन- BJP नेताओं के घरों के बाहर धरना देंगे किसान

नई दिल्ली। दिल्ली कूच पर अड़े किसानों का आंदोलन थमता हुआ नहीं लग रहा है। रविवार को चौथे दौर की बातचीत से पहले आगे नहीं बढ़ने की बात कहने वाले किसान आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के घरों के बाहर धरना देंगे। जबकि हरियाणा में किसानों द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा।

शनिवार को एमएसपी पर गारंटी समेत दर्जन भर मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की ओर से पंजाब के भीतर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के घरों के बाहर धरने प्रदर्शन का ऐलान किया गया है। पंजाब एवं हरियाणा की सीमा पर किसानों के जमावड़े के बीच भाजपा नेताओं के घरों के बाहर किसान धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को बुलंद करेंगे। इस बीच भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के आह्वान पर हरियाणा में किसानों द्वारा आज ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर दबाव बनाने के लिए पंजाब के दिग्गज नेताओं के घरों के बाहर दो दिन धरना प्रदर्शन की घोषणा करते हुए कहा है कि 17 एवं 18 फरवरी को पंजाब में बीजेपी के तीन नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के पटियाला स्थित निवास, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के अबोहर स्थित निवास और केवल सिंह ढिल्लों के बरनाला स्थित निवास के सामने धरना दिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top