किसानों का दिल्ली कूच आंदोलन- CID अफसर को बनाया बंधक

किसानों का दिल्ली कूच आंदोलन- CID अफसर को बनाया बंधक

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली कूच कर रहे किसानों की टोह लेने में लगे सीआईडी अधिकारी को किसानों द्वारा बंधक बना लिया गया है। उधर किसान संगठनों की ओर से अब रेल ट्रैक रोकने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है। दिल्ली कूच करने के लिए आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के साथ अब भारतीय किसान यूनियन उगराहां भी किसानों के साथ शामिल हो गया है।

बुधवार को दिल्ली जाने पर किसानों को हरियाणा में रोके जाने से बवाल खड़ा हो गया है। सवेरे के समय दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के बाद बिगड़ी स्थिति के चलते किसानों की गतिविधियों की टोह लेने में लगे सीआईडी अधिकारी को किसानों द्वारा बंधक बना लिया गया है।

किसानों ने पुलिस के आंसू गैस के गोलों से निपटने के लिए बोरियों को पानी में भिगो लिया है और ट्रैक्टरों पर स्प्रे करने वाली टंकी भी लगाकर उन्होंने आगे बढ़ना शुरू कर दिया है। जींद के दाता सिंह वाला बॉर्डर पर किसानों द्वारा एक सीआईडी अफसर को बंधक बना लिया गया है, जिसकी पहचान गढ़ी थाना में कार्यरत सीआईडी कर्मचारी सत्येंद्र पाल के रूप में हुई है। किसानों ने शक के चलते सीआईडी अफसर को पकड़ लिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top