योगी की रैली में किसानों ने छोड़े सैकड़ों सांड- गांव से लाये खदेड़कर

योगी की रैली में किसानों ने छोड़े सैकड़ों सांड- गांव से लाये खदेड़कर

बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा शुरू होने से पहले क्षेत्र के किसान गांव एवं खेतों के भीतर से हजारों गाय, बैल और सांड खदेड़ कर ले आए हैं और जनसभा स्थल के आसपास छोड़ दिए हैं। किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री को भी पता चलना चाहिए कि आवारा घूमने वाले गाय एवं सांड से हमें कितनी समस्या होती है।

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बाराबंकी में जनसभा आयोजित की गई है। बताया जा रहा है कि जनसभा को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में पहुंच रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के आने से पहले ही क्षेत्रीय किसानों ने गांव देहात से खदेड़ कर लाएं गये हजारों गाय, बैल और सांड जनसभा स्थल के आसपास छोड़ दिए हैं। किसानों का कहना है कि हमारे मुख्यमंत्री को भी इस बात का पता चलना चाहिए कि खेतों एवं गांव में आवारा घूम रहे गाय एवं सांड से हमें कितनी समस्या होती है। दूसरी तरफ प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री की जनसभा में कोई व्यवधान नहीं हो, इसकी पूरी तैयारी है। गांव से खदेड़कर लाए गए जानवरों को यहां से हटाया जाएगा। इस बाबत किसानों से बात की जा रही है। हालांकि 4.00 बजे से होने वाली जनसभा को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री अभी तक नहीं पहुंचे हैं और उनके आने का इंतजार हो रहा है। माना जा रहा है कि जानवरों की वजह से ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को पीछे खींच पाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top