राकेश टिकैत पर अभद्र टिप्पणी से किसानों में उबाल-किया SP दफ्तर का घेराव

राकेश टिकैत पर अभद्र टिप्पणी से किसानों में उबाल-किया SP दफ्तर का घेराव

बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से बुरी तरह आहत हुए भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ता इकट्ठा होकर एसपी दफ्तर पर पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए आरोपी पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही किए जाने की डिमांड की।

शुक्रवार को सैकड़ों किसान नेता एवं कार्यकर्ता भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले इकट्ठा होने के बाद जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पर पहुंचे, जहां पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर किसान नेताओं ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कार्यवाही किए जाने की मांग की।

पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर में बताया गया है कि नगीना तहसील में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक किसान संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह पुत्र जल सिंह निवासी गांव चमरोला थाना नंगल ने 6 नवंबर को अपनी पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए चोर एवं डकैत आदि शब्दों का इस्तेमाल किया है।

भाकियू कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन ने हमेशा किसान एवं मजदूरों के हकों की लड़ाई लड़ी है, ऐसे किसान मसीहा स्वर्गीय बाबा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के लिए भी नालायक शब्द बोलकर युवा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा समस्त किसान बिरादरी को शर्मसार किया गया है।

एसपी दफ्तर पहुंचे किसानों ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर दिगंबर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई किए जाने की डिमांड की है। किसानों ने अल्टीमेटम दिया है अगर जल्द मुकदमा दर्ज कार्यवाही नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top