लोन की दरें बढ़ाने से किसानों में उबाल- BKU कार्यकर्ताओं ने हंगामा....

लोन की दरें बढ़ाने से किसानों में उबाल- BKU कार्यकर्ताओं ने हंगामा....

मुजफ्फरनगर। सहकारी समिति द्वारा दिए जाने वाले लोन की ब्याज दरें बढ़ने से किसानों में भारी उबाल आ गया है। सहकारी समिति के इस कदम का विरोध करते हुए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने समिति पर हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन किया है।

बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर स्थित सहकारी समिति दफ्तर के बाहर धरना देते हुए प्रदर्शन किया है। धरना दे रहे भाकियू कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सहकारी समिति की ओर से दिए जाने वाले लोन पर बिना किसी तरह की सूचना दिए ब्याज दरों को दोगुना से भी अधिक कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सहकारी समिति से मिलने वाले लोन पर पहले किसानों से तीन प्रतिशत की दर से ब्याज लिया जाता था, लेकिन अब उसे एक ही झटके में बढ़ाकर दोगुना से भी अधिक यानी 7% कर दिया गया है।

उन्होंने कहा है कि लोन की ब्याज दरे बढ़ाना किसानों के लिए कहीं से भी उचित नहीं है, क्योंकि किसान पहले से ही ज्यादा गर्मी होने की वजह से सूखे की मार झेल रहा है, जिससे किसानों पर आर्थिक बोझ हा की मार पड़ गई है। इसलिए पिछले वर्ष की भांति ब्याज की दरों की व्यवस्था को रखा जाना किसानों के हित में होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top