किसान आंदोलन- हाईवे पर किसानों का कब्जा- पेट्रोल पंप बंद- बसों का..

चंडीगढ़। फसलों के एमएसपी गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आहूत किए गए पंजाब बंद के अंतर्गत अमृतसर- दिल्ली और जालंधर- दिल्ली नेशनल हाईवे पर किसानों ने अपना कब्जा कर लिया है। बंजारों के साथ पेट्रोल पंप पर भी ताले लटक गए हैं। बसों का भी चक्का जाम हो गया है।
सोमवार को पंजाब में तकरीबन सभी शहरों में बाजार बंद पड़े हुए हैं। पेट्रोल पंपों पर रोजाना लगने वाली गाड़ियों की लाइन आज पूरी तरह से नदारद है, क्योंकि पेट्रोल पंप पर ताले लटक गए हैं। आने जाने के लिए बसें भी लोगों को बंद की वजह से उपलब्ध नहीं हो रही है।

फसलों के एमएसपी गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आहूत किए गए पंजाब बंद के अंतर्गत किसानों ने सवेरे 7:00 बजे की हाईवे पर अपना कब्जा करते हुए गाड़ियों की आवाजाही को बंद कर दिया था।
पंजाब बंद को धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के अलावा कर्मचारियों, कारोबारियों एवं जत्थेबंदियों ने अपना समर्थन दिया है। जिसके चलते राज्य में 52 रेल गाड़ियां कैंसिल कर दी गई है जबकि तकरीबन दो दर्जन गाड़ियों के रूट बदल ले गए हैं। किसानों के पंजाब बंद की वजह से पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ समेत सभी विश्वविद्यालय की आज होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।
बंद के मददेनजर सभी जनपदों में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।