किसान नेता ने मांगी जो बाइडेन से हेल्प-मोदी के सम्मुख उठाएं किसानों का मुद्दा

किसान नेता ने मांगी जो बाइडेन से हेल्प-मोदी के सम्मुख उठाएं किसानों का मुद्दा

नई दिल्ली। राजधानी के गाजीपुर टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन करते हुए नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन चला रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्विटर के माध्यम से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से आंदोलन के समाधान की बाबत मदद मांगी है। ट्वीट करते हुए उन्होंने जो बाइडेन से कहा है कि वह नए कृषि कानूनों को रद्द कराने में दखल देते हुए इस मामले को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मुख उठाएं।

शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्विटर के माध्यम से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से किसान आंदोलन के समाधान की बाबत मदद मांगी है। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से कहा है कि वह नये कृषि कानूनों को रद्द कराने में भारतीय किसानों की सहायता करें और इस मामले में अपना दखल दें। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को टैग करते हुए भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लिखा है कि प्रिय जो बाइडेन हम भारतीय किसान मोदी सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले तकरीबन 1 साल से राजधानी दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन करते हुए बीते 11 महीनों के भीतर तकरीबन 700 किसानों की मौत हो चुकी है। इन कानूनों को हमारे बचाव के लिए वापस लिया जाना चाहिए। अमेरिका के दौरे पर गये पीएम नरेंद्र मोदी से मीटिंग के दौरान हमारी चिंताओं का भी ख्याल रखें।



Next Story
epmty
epmty
Top