भाजपाईयों की आमने सामने की जंग- जमकर गाली गलौज- चले लात और घूंसे
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की किसी बात को लेकर आपस में भिड़ंत हो गई। पुलिस के सामने ही आपस में भिड़े भाजपाइयों ने जमकर एक दूसरे के साथ गाली गलौज की और लात घूसे चलाएं।
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा के अलावा बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे थे।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। शुरुआती तू तू मैं मैं के बाद शुरू हुए गाली गलौज के दौर के बाद मारपीट के चलते भाजपाइयों के दो गुट आमने-सामने हो गए।
मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा ने हस्तक्षेप करते हुए जब कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश की तो भगवा कुर्ते में नजर आ रहे जिला अध्यक्ष के साथ भी कार्यकर्ताओं ने अभद्रता कर दी, जिसके चलते जिला अध्यक्ष अपनी इज्जत बचाने को वहां से हट गए और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आपस में लड़ते रहे।
मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने भाजपाइयों की इस जूतमपैजारजार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसे अब जमकर इधर से उधर शेयर किया जा रहा है।