पूछताछ में हुआ आमना सामना तो एमएलए की बोलती हो गई बंद
प्रयागराज। माफिया मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास अंसारी जब पूछताछ के सिलसिले में जुटी प्रवर्तन निदेशालय की टीम के सवालों से बचने के लिए अनभिज्ञता जताता रहा तो निजी बैंक कर्मी के साथ आमना-सामना होते ही उसकी घिग्घी बंध गई और वह बगले झांकने लगा। अब राज हाथ लगते ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम विकास कंस्ट्रक्शन से जुड़े दस्तावेज की बरामदगी और साक्ष्य जुटाने के लिए एमएलए को कई अन्य स्थानों पर ले जाने के प्रयासों में जुट गई है।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के साथ पूछताछ के सिलसिले को जारी रखते हुए टीम ने उसके बैंक खातों को लेकर सबसे ज्यादा सवाल जवाब किए हैं। माफिया मुख्तार से सांठगांठ करके करोड़ों रुपए कमाने वाले परिवार की आय और व्यय के संबंध में जब पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ तो अब्बास अंसारी ने अपने बारे में जानकारी देने के अलावा किसी भी अन्य मामले पर अपना मुंह नहीं खोला। जबकि प्रवर्तन निदेशालय की टीम विकास कंस्ट्रक्शन से जुड़ी जानकारी हासिल करना चाह रही थी। इसी बीच प्रयागराज में एक निजी बैंक के कर्मचारी को तकनीकी जानकारी समझने के लिए प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा बुला लिया गया। लेनदेन समेत कई अन्य मामलों को जब एमएलए के सामने रखा गया तो बैंक कर्मी की मदद से उससे संबंधित राज खुलकर सामने आ गया। ईडी की टीम अब अब्बास को लखनऊ समेत कई अन्य स्थानोेेेेे पर ले जाकर जानकारी और साक्ष्य जुटाने में लग गई है।