सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र- राजनीतिक दलों में गहमागहमी

सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र- राजनीतिक दलों में गहमागहमी

नई दिल्ली। सरकार की ओर से बुलाए गए संसद के विशेष सत्र को लेकर राजनीतिक दलों के भीतर बाहरी गहमागहमी शुरू हो गई है। 18 से लेकर 22 सितंबर के बीच चलने वाले संसद के इस विशेष सत्र के अंतर्गत कुल जमा पांच बैठक आयोजित की जाएगी।

बृहस्पतिवार को हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। 18 सितंबर से लेकर 22 सितंबर के बीच बुलाए गए संसद के इस विशेष सत्र के दौरान कुल पांच बैठकें आयोजित की जाएगी।

बृहस्पतिवार को संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की जानकारी देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है कि आजादी के अमृतकाल के बीच संसद में सार्थक चर्चा और बहस का इंतजार कर रहा हूं।

इससे पहले संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक आयोजित किया गया था। संसद के इस मानसून सत्र को मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष के संयुक्त विरोध के चलते कई बार सत्र बिना कामकाज के स्थगित करना पड़ा था।

इस सत्र में विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लेकर आया था जो पहले से ही उम्मीद के मुताबिक संसद के भीतर हुई वोटिंग के दौरान धडाम से औंधे से गिर गया था‌।

जानकारी मिल रही है कि 18 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक चलने वाले इस विशेष सत्र के दौरान होने वाली पांच बैठकों में 10 से ज्यादा बिल पेश किए जाएंगे।

सरकार की ओर से बुलाए गए संसद के इस विशेष सत्र को लेकर राजनीतिक दलों में भारी गहमा-गहमी शुरू हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top