विदेश मंत्री जयशंकर ने मैड्रिड में स्पेनिश रक्षामंत्री के साथ बातचीत की

विदेश मंत्री जयशंकर ने मैड्रिड में स्पेनिश रक्षामंत्री के साथ बातचीत की

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को स्पेन की रक्षा मंत्री मार्गरीटा रॉबल्स से बातचीत की, इस दौरान उन्होंने रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। वर्तमान में विदेश मंत्री स्पेन के दौरे पर हैं।

एक्स पर एक पोस्ट में, विदेश मंत्री ने कहा कि “मैड्रिड में आज रक्षा मंत्री मार्गरीटा रोबल्स के साथ विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ। रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की।” वह स्पेनिश-इंडिया काउंसिल फाउंडेशन को संबोधित करने के लिए अपने स्पेनिश समकक्ष मैनुअल अल्बेरेस के साथ भी शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि “स्पेन-इंडिया काउंसिल फाउंडेशन सत्र में 'बदलते विश्व के लिए रणनीतिक गठबंधन: 21वीं सदी में स्पेन और भारत' विषय पर विदेश मंत्री अल्बेरेस के साथ जुड़कर अच्छा लगा।”

जयशंकर ने कहा कि “भारत-स्पेन सहयोग एक अस्थिर दुनिया में प्रासंगिक है, वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है और प्रतिभा प्रशिक्षण एवं गतिशीलता सुनिश्चित करता है। स्पेन यूरोपीय संघ, भूमध्यसागरीय और लैटिन अमेरिका के साथ हमारे संबंधों को गहरा करने में भी एक भागीदार है। हमारी सरकारों, व्यवसायों और संस्थानों को इस क्षमता का दोहन करने और भारत-स्पेन संबंधों के अगले चरण के लिए तैयार करने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है।”

विदेश मंत्री की स्पेन यात्रा स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की अक्टूबर 2024 की भारत यात्रा के बाद हुई है, जिसके दौरान मोदी ने संयुक्त रूप से भारत में सी-295 सैन्य विमान बनाने के लिए वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड (टीएएसएल)-एयरबस सुविधा का उद्घाटन किया था। इसके अलावा पिछले साल भारत ने बार्सिलोना में अपना नया वाणिज्य दूतावास खोला, स्पेन ने बेंगलुरु में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलने के अपने फैसले की घोषणा की थी।

Next Story
epmty
epmty
Top