सपा से पलायन शुरू- सैकड़ों समर्थकों के साथ नगर अध्यक्ष ने छोड़ी सपा
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के शहरों में स्थानीय सरकार के गठन के लिए हुए नगर निकाय चुनाव में गुटबाजी और भितरघात की वजह से हुई हार से मचे हाहाकार के बीच समाजवादी पार्टी से नेताओं का पलायन शुरू हो गया है। सैकड़ों समर्थकों के साथ नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी को छोड़कर बाहर आ गए हैं।
बृहस्पतिवार को हमीरपुर में समाजवादी पार्टी के निवर्तमान नगर अध्यक्ष रशीद राईन ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। शहर स्थित आवास पर बुलाई गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के निवर्तमान नगर अध्यक्ष रशीद राईन ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ साइकिल से उतरने और समाजवादी पार्टी को छोड़ने का ऐलान कर दिया है।
उन्होंने कहा है कि मैंने और मेरे साथियों ने समाजवादी पार्टी छोड़ने का कदम संगठन में मौजूद गुटबाजी एवं भितरघात से परेशान होकर उठाया है। समाजवादी पार्टी को छोड़ने वाले रसीद राईन ने कहा है कि अपने जीवन के महत्वपूर्ण 23 वर्ष मैंने समाजवादी पार्टी को दिए हैं। हाल ही में नगर निकाय चुनाव की मतगणना के जो परिणाम सामने आए हैं वह बुरी तरह से चौंकाने वाले हैं। क्योंकि चुनाव परिणामों में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को करारी हार का मुंह देखने को मजबूर होना पड़ा है उन्होंने पार्टी उम्मीदवारों को मिली हार के लिए आपसी गुटबाजी एवं भितरघात को जिम्मेदार बताया है।