पूर्व सैनिक बनेंगे सरकारी शिक्षक- मिलेगा बीएड डिग्री के बराबर दर्जा

पूर्व सैनिक बनेंगे सरकारी शिक्षक- मिलेगा बीएड डिग्री के बराबर दर्जा

जयपुर। शिक्षा विभाग की ओर से की गई नई पहल के अंतर्गत पूर्व सैनिकों को सरकारी शिक्षक बनाकर बच्चों के भविष्य को सावरा जाएगा। पूर्व सैनिकों को सरकारी शिक्षक बनाने के लिए अब उन्हें b.ed की डिग्री के बराबर दर्जा दिया जाएगा।

मंगलवार को राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा के रामगंज मंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि राज्य के पूर्व सैनिकों को मेरिट एवं आरक्षण के आधार पर सरकारी स्कूलों में शिक्षक के तौर पर तैनात किया जाएगा। सैनिकों की आकस्मिक मौत होने और शहीद होने पर उनकी वीरांगना एवं आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि राजस्थान का शिक्षा विभाग देश में पहली बार इसकी पहल कर रहा है, जिसका प्रस्ताव जल्दी ही तैयार कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया है कि राज्य के अनेक पूर्व सैनिकों ने शिक्षा विभाग में सरकारी शिक्षक बनने के लिए आवेदन किया है, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी पूर्व सैनिकों को सरकारी शिक्षक के रूप में तैनात करने को तैयार नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top