टिकट नहीं मिलने पर बोले पूर्व MLA - सपाइयों को घुसने मत देना

टिकट नहीं मिलने पर बोले पूर्व MLA - सपाइयों को घुसने मत देना

लखनऊ। राजनीतिक दलों के भीतर उम्मीदवारों को लेकर घमासान मचा हुआ है। कन्नौज जनपद की छिबरामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से घोषित किए गए उम्मीदवार के नाम को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। टिकट के दावेदार माने जा रहे नेताजी अब टिकट नहीं मिलने पर बगावत पर उतर आए हैं और उन्होंने मुसलमानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए गांव वालों से कहा है कि सपाइयों को गांव में घुसने नहीं देना।

दरअसल जनपद कन्नौज की छिबरामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी द्वारा अरविंद सिंह यादव को टिकट देकर चौथी बार उम्मीदवार बनाया गया है, जिसके चलते सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे ताहिर हुसैन सिद्दीकी अब बगावती रुख अख्तियार कर सामने आए हैं। बृहस्पतिवार को सवेरे से ही ताहिर हुसैन सिद्दीकी के मकान पर हजारों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पूर्व विधायक ने समाजवादी पार्टी पर मुसलमानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी की ओर से आखिरी समय तक उन्हें टिकट देने का आश्वासन दिया गया। लेकिन ऐन मौके पर धोखा देते हुए पार्टी ने उनका टिकट काट दिया। अब पूर्व विधायक ने कहा है कि जहां कहीं भी आप लोगों को सपाई दिखाई दे तो उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया जाए। इस दौरान समर्थकों की भीड़ लगातार पूर्व एमएलए के समर्थन में नारे लगा रही थी। भीड का कहना है कि समर्थकों की राय लेकर पार्टी को तय करना चाहिए कि किसे चुनाव लड़ाया जाए, किसे नही। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने उनके साथ धोखा करके अच्छा नहीं किया है। चुनाव में इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना ही होगा।



Next Story
epmty
epmty
Top