अखाड़े में राहुल को ढाक धोबी पछाड़ जैसे दांव लगाते देख कोच भी हैरान
रेवाड़ी। तकरीबन 5-6 गाड़ियों के काफिले के साथ रेसलर बजरंग पूनिया के कोच वीरेंद्र आर्य के अखाड़े में पहुंचे सांसद राहुल गांधी ने ढाक एवं धोबी पछाड़ जैसे मुश्किल दांव जब लगाएं तो कोच भी राहुल गांधी के इन दांव को देखकर हैरान रह गए। प्रेक्टिस वाले मेट पर पहलवानी के करतब दिखाने वाले राहुल गांधी ने दोबारा से अखाड़े में आने का वायदा किया और वहां से चले गए।
बुधवार को रेसलर बजरंग पूनिया के कोच एवं झज्जर के गांव छारा स्थित अखाड़े के संचालक वीरेंद्र आर्य ने बताया है कि हम सोच रहे थे कि राहुल गांधी ऐसे ही है, लेकिन वह पूरी तरह से प्रोफेशनल ही नहीं बल्कि फिट और तगड़े नजर आए हैं।
वीरेंद्र आर्य ने बताया है कि अखाड़े में पहुंचे राहुल गांधी ने पहलवानों के साथ कुश्ती लड़ते हुए पहलवानी के खूब दांव पेंच दिखाएं। धोबी पछाड़ और डाक जैसे मुश्किल दांवों को देखकर हम तो हैरान ही रह गए कि राहुल गांधी ने धोबी पछाड़ और ढाक जैसे गांव अखाड़े में लगाए हैं जो एक प्रोफेशनल पहलवान के लिए भी लगाने मुश्किल होते हैं।
उन्होंने बताया कि जिस समय राहुल गांधी अखाड़े में पहुंचे थे उस समय वातावरण में घना कोहरा छाया हुआ था। परंतु हम रोजाना की प्रेक्टिस करने में लगे हुए थे। हमें इस बात की जरा भी जानकारी नहीं थी कि राहुल गांधी हमारे अखाड़े में आ जाएंगे।
कोच वीरेंद्र आर्य ने बताया है कि राहुल गांधी ने एक प्रोफेशनल खिलाड़ी की तरह अखाड़े में पहलवानों के साथ मेट पर अन्य पहलवानों के साथ पूरी टक्कर ली।
काफी समय बिताने के बाद वह हमारे रसोई घर में पहुंचे, जहां मेरी माता ने राहुल गांधी को गाय का दूध, दही और बाजरे की रोटी के साथ सरसों का साग खिलाया।
इस दौरान हमारे रसोई हरिपाल ने उन्हें खेत से उखाड़ी गई ताजा मूली भी लाकर दी राहुल गांधी को हरियाणा का यह खाना बेहद पसंद आया और वायदा किया कि वह दोबारा से अखाड़े में जरूर आएंगे।